Samsung Galaxy Note 8 जल्द लॉन्च होने वाली है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 23 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
The Bell की एक रिपोर्ट से सामने आया है कि Samsung Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को 23 अगस्त को पेश किया जाएगा। हालाँकि रिपोर्ट ये भी कहती है कि अभी सैमसंग की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एक अन्य रिपोर्ट में 23 अगस्त को फोन को लॉन्च करने की बात को नकारा गया है। इस नई रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन अगले महींने के अंत कर लॉन्च होगा।
इससे पहले ट्विटर पर केस मेकर के सीईओ Jonathan Endicott के ट्विट में 3D CAD ड्राइंग में आने वाले इस स्मार्टफोन के स्पष्ट डिजाइन को देखा जा सकता है। इससे पहले भी Jonathan Endicott ने ट्विटर पर Galaxy Note 8 के डिजाइन की कुछ इमेज शेयर की थीं।
Hope everyone had a safe and happy 4th! We're back at the Note 8 today. pic.twitter.com/vEqO8ylYYQ
— Jonathan Endicott (@headslickwrap) July 5, 2017
अब तक मिली है यह जानकारी
1- 6.3-इंच की डिसप्ले उपलब्ध होगी।
2-क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।
3-6GB की रैम है।
4-12-मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ होगा।
5-3300mAh बैटरी है।