New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/17/39-331893222-GettyImages487227532_6.jpg)
अमेरिका के बाद अब जापान ने भी विमानों में सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। जापान के परिवहन मंत्रालय ने आदेश जारी किया कि कोई भी यात्री स्मार्टफोन लेकर यात्रा नहीं करेगा।
Advertisment
स्मार्टफोन को लेकर यात्रा नहीं करने के आदेश से पहले परिवहन मंत्रालय ने विमान में स्मार्टफोन को चार्ज नहीं करने की भी अपील यात्रियों से की थी।
इससे पहले अमेरिका ने भी विमानों में सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 ले जाने पर रोक लगा दी थी। ऐसा नहीं करने पर जुर्माने के साथ हैंडसेट को जब्त करने के भी आदेश दिए थे।
गौरतलब है कि सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 के बैटरी आग लगने की घटना के बाद सैमसंग ने सभी नोट 7 फोन बाजार से वापस मंगाने के आदेश दिए थे।
दक्षिण कोरियाई कंपनी ने फोन को अगस्त में लांच किया था लेकिन दो महीने से भी कम समय में इसके उत्पाद को रोक दिया।
Source : News Nation Bureau