दिवाली से पहले सैमसंग के ये दो स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानिए इनकी नई कीमत

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम को मई में लॉन्च किया था। कंपनी ने इन दो स्मार्टफोन की कीमत कर दी है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम को मई में लॉन्च किया था। कंपनी ने इन दो स्मार्टफोन की कीमत कर दी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दिवाली से पहले सैमसंग के ये दो स्मार्टफोन हुए सस्ते, जानिए इनकी नई कीमत

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम (फाइल फोटो)

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम को मई में लॉन्च किया था। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत कर दी है।

Advertisment

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम 32 जीबी वेरिएंट को 16,990 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन पिछले महीने हुई 1,000 रुपये की कटौती के बाद फोन 15,990 रुपये में उपलब्ध था। अब कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर यही फोन 1,000 रुपये की कटौती के साथ 14,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

वहीं दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम 32 जीबी वेरिएंट 2,000 रुपये की कटौती के साथ अब 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 14,990 में लॉन्च किया था।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। इसमें होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। डुअल-सिम वाला गैलेक्सी जे7 प्राइम में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो मौजूद है।

और पढ़ेंः सैमसंग पे भारत में जल्द शुरू करेगा मोबाइल पेमेंट वॉलेट, इन ग्राहकों को मिलेगा विशेष फायदा

स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। यह 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम से लैस है।

गैलेक्सी जे7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे5 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग ने गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। गैलेक्सी जे5 प्राइम में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है।

इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फुल मेटल यूनिबॉडी वाले गैलेक्सी जे5 प्राइम में अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। डुअल-सिम वाले गैलेक्सी जे5 प्राइम की तो इसमें एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए- जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। इसमें 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

और पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुआ आईफोन-8, जानिए क्या है कीमत और ऑफर्स

Source : News Nation Bureau

samsung samsung galaxy j7 prime samsung galaxy j7 prime price cut samsung galaxy j5 prime price cut
      
Advertisment