सैमसंग गैलेक्सी जे7 और जे5 के फीचर्स हुए लीक, यहां पढ़ें क्या है खासियत

सैमसंग के गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 के अपग्रेड वर्जन की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन तस्वीरों के अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं।

सैमसंग के गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 के अपग्रेड वर्जन की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन तस्वीरों के अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
सैमसंग गैलेक्सी जे7 और जे5 के फीचर्स हुए लीक, यहां पढ़ें क्या है खासियत

samsung galaxy j7 2017 and galaxy j5 2017

सैमसंग के गैलेक्सी जे5 और गैलेक्सी जे7 के अपग्रेड वर्जन की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं। इन तस्वीरों के अलावा फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं। दोनों हैंडसेट में इस बार 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Advertisment

जे5 और जे7 में कंपनी ने स्टाइलिश मेटलबॉडी दी है जो इसे पहले से और भी अट्रैक्टिव बनाती है। ये दोनों लेटेस्ट नूगा सॉफ्टवेयर पर काम करेंगे। वहीं दोनों में ही होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट सेंसर दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में 4जी वीओएलटीई सपोर्ट होने का दावा किया गया है।

बता दें कि जे5 और जे7 के पुराने वारिएंट 4जी वीओएलटीई सपोर्ट नहीं था। वहीं पुराने वैरिएंट में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल था तो अब उसे अपडेट कर 13 मेगापिक्सल किया गया है।

और पढ़ें: नोकिया 3310 फिर से धूम मचाने के लिए भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इसके खास फीचर्स

गैलेक्सी जे5 (2017 मॉडल) की बात करें तो लीक स्पेसिफिकेशन में फोन में 5.2 इंच एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 16 जीबी इनबिल्टस्टोरेज होगी। इस फोन में 3 हजार एमएएच की बैटरी है जबकि पिछले वैरिएंट में मात्र 3100 एमएएच की बाटरी थी। इनके अलावा बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स पुराने फोन की तरह ही हैं।

गैलेक्सी जे7 (2017 मॉडल) में भी कुछ यूजर फ्रैंडली चेंजेस किए गए हैं। इन फोन में 5.5 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल, 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 3600 एमएएच की बैटरी होगी जबकि पिछले वेरिएंट में 3300 एमएएच थी।

और पढ़ें: गूगल ने डूडल बनाकर सबसे पुराने कंप्यूटर की खोज का मनाया जश्न

रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों ही फोन बहुत जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च हो सकते हैं और इनकी कीमत अंदाजन जे5 19,800 और जे7 24,000 हो सकती है।

Source : News Nation Bureau

samsung samsung galaxy j7 galaxy j7 2017 galaxy j5 2017 samsung galaxy j7 images and specifications
      
Advertisment