सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम और J7 प्राइम लॉन्च, मिलेगा ज्यादा स्टोरेज

सैमसंग ने गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम अब 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है।

सैमसंग ने गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम अब 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम और J7 प्राइम लॉन्च, मिलेगा ज्यादा स्टोरेज

सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी जे5 प्राइम और जे7 प्राइम

सैमसंग ने गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 प्राइम अब 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। जे7 प्राइम का 32 जीबी वेरिएंट सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर 16,900 रुपये में मिल रहा है। वहीं, जे5 प्राइम को 14,900 रुपये में बेचा जा रहा है।

Advertisment

इससे पहले अप्रैल में सैमसंग द्वारा गैलेक्सी जे7 प्राइम हैंडसेट का 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश करने की खबर आई थी। हालांकि, इसकी कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

यह पहला मौका है जब सैमसंग मोबाइल इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक दावा किया गया है। दरअसल, सैमसंग मोबाइल इंडिया के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है। चुनिंदा ई-कॉमर्स साइट पर Galaxy J7 Prime के 16 जीबी वेरिएंट को 15,000 रुपये के आसपास में बेचा जा रहा है।

इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम (रिव्यू) नए वेरिएंट में बदलाव नहीं किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 (2016) का अपग्रेडेड वर्जन है।

इसे भी पढ़ेंः Asus ने नया Zen Fone Live को किया लॉन्च, ब्यूटीफिकेशन मोड से लैस है स्मार्टफोन

नए वर्जन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। डुअल-सिम वाला जे7 प्राइम में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो मौजूद है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम भी है।

गैलेक्सी जे7 प्राइम में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है।

वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे5 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। गैलेक्सी जे5 प्राइम स्मार्टफोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। गैलेक्सी जे5 प्राइम में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है।

इस स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः Microsoft ने अपना नया Surface Pro लैपटॉप किया लॉन्च, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स

Source : News Nation Bureau

samsung samsung galaxy j7 prime Samsung Galaxy J5 Prime
      
Advertisment