Advertisment

Samsung Galaxy J3 से Nokia 3310 2017 तक इस हफ्ते लॉन्च हुए ये शानदार फोन

इस हफ्ते बाजार में कई नए फोन लॉन्च हुए हैं। ऐसे में अगर आप कोई फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो आज आपको हम बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से फोन लॉन्च हुए हैं और इन फोन्स में क्या है खास।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Samsung Galaxy J3 से Nokia 3310 2017 तक इस हफ्ते लॉन्च हुए ये शानदार फोन
Advertisment

इस हफ्ते बाजार में कई नए फोन लॉन्च हुए हैं। ऐसे में अगर आप कोई फोन खरीदने की सोच रहें हैं तो आज आपको हम बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से फोन लॉन्च हुए हैं और इन फोन्स में क्या है खास।

सैमसंग गैलेक्सी जे3 इसी हफ्ते लॉन्च हुआ है। इस फोन के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। 1.4 GHz क्वाड कर एक्सीनॉस 7570 प्रोसेसर है। 1.5जीबी रैम 16जीबी रोम है। एंड्रायड की बात है 7.0 नॉगट है। 5एमपी रियर कैमरा 2एमपी फ्रंट कैमरा है। फोन की बैटरी 2600 Mah है।

मिज़ू एम5 भी इसी ङफ्ते लॉन्च हुआ है। इसके फीचर की बात करे तो 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले है। 6750 प्रोसेसर है। 3जीबी रैम 32जीबी स्टोरेज है। एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो है। 13एमपी रियर कैमरा 5एमपी फ्रंट कैमरा है। 3070 Mah की बैटरी है।

नोकिया 3310 (2017) को एक बार फिर भारतीय बाजार में आ गया है। इसमें 2.4 इंच कलर डिस्प्ले है। 16एमबी इंटरनल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट डूअल सिम 2एमपी कैमरा, एलईड फ़्लैश एलईड टॉर्च लाइट 1200 Mah बैटरी है।

हुवावे वाई7 एक अन्य फोन है जो इस हफ्ते लॉन्च हुआ है। इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है। 2जी रैम 16जीबी रोम है। डूअल सिम है। 12एमपी रियर कैमरा 8एमपी फ्रंट कैमरा है।फोन में 4000 Mah बैटरी है।

Source : News Nation Bureau

Samsung Galaxy J3 Nokia 3310 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment