Advertisment

सैमसंग ने बाजार में उतारे गैलेक्सी जे सीरीज के दो स्मार्टफोन

गैलेक्सी जे2 एस में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सैमसंग ने बाजार में उतारे गैलेक्सी जे सीरीज के दो स्मार्टफोन
Advertisment

गैलेक्सी जे सीरीज का विस्तार करते हुए सैमसंग इंडिया ने शुक्रवार को दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे2 एस और गैलेक्सी जे1 4जी भारतीय बाजार में उतारे हैं। इन दोनो फोन की कीमत क्रमश: 8,490 रुपये और 6,890 रुपये रखी गई है।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष मनु शर्मा ने कहा, "हमारे किफायती 4जी जे सीरीज के स्मार्टफोन को ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इसके फीचर्स को भारत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिससे यह हमारे ग्राहकों के लिए एक सम्मोहक पेशकश है।"

दोनों ही मॉडलों में 'अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड (यूडीएस), 'एस बाइक मोड' और 'एस पॉवर प्लानिंग' जैसे फीचर्स है। वहीं, गैलेक्सी जे2 एस में 'टर्बो स्पीड तकनीक' के अलावा सुरक्षित वेब ब्राउसिंग के लिए 'एस सिक्योर' फीचर है जो निजता और निजी जानकारियों को सुरक्षित रखता है।

इसे भी पढ़ेंः नोकिया का एंड्रायड स्मार्टफोन 26 फरवरी को होगा लांच

गैलेक्सी जे2 एस में 8 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा सेल्फी फ्लैश के साथ है। वहीं, गैलेक्सी जे1 4जी में में 5 मेगापिक्सल कै पिछला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

samsung samsung galaxy
Advertisment
Advertisment
Advertisment