Samusng Galaxy C7 Pro के बाद कंपनी ने Galaxy C5 Pro किया लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत और क्या है खास

Samsung के स्मार्टफोन का इंतजार इस फोन के दिवानों को अक्सर रहता है। दो महींने पहले ही कंपनी ने Galaxy C7 Pro लॉन्च किया था और अब कंपनी नया स्मार्टफओन लेकर बाजार में आ गई है।

Samsung के स्मार्टफोन का इंतजार इस फोन के दिवानों को अक्सर रहता है। दो महींने पहले ही कंपनी ने Galaxy C7 Pro लॉन्च किया था और अब कंपनी नया स्मार्टफओन लेकर बाजार में आ गई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Samusng Galaxy C7 Pro के बाद कंपनी ने Galaxy C5 Pro किया लॉन्च, जानें फीचर्स, कीमत और क्या है खास

Samsung के स्मार्टफोन का इंतजार इस फोन के दिवानों को अक्सर रहता है। दो महींने पहले ही कंपनी ने Galaxy C7 Pro लॉन्च किया था और अब कंपनी नया स्मार्टफओन लेकर बाजार में आ गई है।

Advertisment

सैमसंग ने अब Galaxy C5 Pro को चाइना में लॉन्च किया है। इस फोन के दाम की बात करे तो इसकी कीमत CNY 2,499 लगभग 24,130 रुपये) रखी गई है. ये चाइना में सैमसंग की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन को हम C7 Pro का स्मालर वेरिएंट कह सकते है।

इस फोन में क्या है खास

1-इस फोन में होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
2- 5.2-इंच फुल HD सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है।
3-इस फोन में डुअल हाइब्रिड सिम सपोर्ट दिया गया है।
4- एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
5- इसमें 2.2GHz की स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
6- 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है।
7- जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा.
8- 16 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
9- इउस फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है।
10- इस फोन में Bluetooth v4.2, Wi-Fi 802.11a/b/g/n, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, NFC और 4G LTE सपोर्ट मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी सी 5 प्रो का वजन 145 ग्राम है।

और पढ़ें: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन्स, जानिए खास फीचर्स

इससे पहले जनवरी में Galaxy C7 Pro को कंपनी ने लॉन्च किया था। इस फोन में निम्नलिखित फीचर्स है।

गैलेक्सी C7 प्रो के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.7-इंच की 1080 पिक्सल सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यह 2.2GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा भी मौजूद है. इसमें f/1.9 अपर्चर भी मौजूद है. यह कैमरा फुल HD वीडियो 30 फ्रेम्स प्रति सेकंड रिकॉर्ड करता है. इस फ़ोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ें: सैमसंग का Galaxy Xcover4 लॉन्च, 1 मीटर गहरे पानी में भी खराब नही होगा फोन, जानिए अन्य फीचर्स

Source : News Nation Bureau

samsung Galaxy C7 Pro galaxy c5 pro
Advertisment