logo-image

सैमसंग 'गैलेक्सी ए8' और ए8 प्लस' स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को नए गैलेक्सी ए सीरीज के तहत दो नए फोन 'गैलेक्सी ए8' और 'गैलेक्सी ए8प्लस' (2018) लॉन्च किया।

Updated on: 19 Dec 2017, 05:14 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को नए गैलेक्सी ए सीरीज के तहत दो नए फोन 'गैलेक्सी ए8' और 'गैलेक्सी ए8प्लस' (2018) लॉन्च किया। इन स्मार्टफोन की बिक्री जनवरी 2018 से शुरु होगी। इसकी कीमत दुनिया के अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होगी।

सैमसंग के गैलेक्सी ए8 और गैलेक्सी ए8 प्लस में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।

सैमसंग ने इन दोनों हैंडसेट में दो फ्रंट कैमरे दिए हैं। इन हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस और अपर्चर एफ/1. के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

दोनों सेंसर के साथ यूज़र को विकल्प मिलता है कि वो सेल्फी लेने के दौरान बोकेह इफेक्ट क्रिएट कर बैकग्राउंड को धुंधला कर दें या फिर फोकस किए गए फोरग्राउंड के साथ एक स्पष्ट बैकग्राउंड वाली तस्वीर लें।

और पढ़ेंः Apple ने भारत में iPhone की कीमत बढ़ाई

इसके अलावा, फोन में पहले से एक लाइव फोकस फ़ीचर दिया गया है जिससे यूज़र सेल्फ पोर्ट्रेट मोड लेने के बाद भी बोकेह इफेक्ट एडजस्ट कर सकते हैं।

'गैलेक्सी ए8' में 4 जीबी रेम और 32 जीबी या 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है तथा इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 'गैलेक्सी ए8प्लस' में 4 जीबी या 6 जीबी रेम और 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज तथा 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, कंपनी के गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी ए7 (2017) के अपग्रेडेड वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी ए8 (2018) और गैलेक्सी ए8+ (2018) एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलते हैं।

गैलेक्सी ए8 (2018) में 5.6 इंच फुलएचडी+ (2220x1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, जबकि गैलेक्सी ए8+ (2018) में एक 6 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।

इनफिनिटी डिस्प्ले पैनल के ऊपर सुरक्षा के लिए एक कर्व्ड ग्लास है जो गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8+ की तरह है। दोनों स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर चिप है। गैलेक्सी ए8 (2018) में 4 जीबी रेम का विकल्प मिलेगा जबकि गैलेक्सी ए8+ (2018) 4 जीबी और 6 जीबी रेम विकल्प में आता है।

और पढ़ेंः Huawei ने किया खुलासा, 21 दिसंबर को लॉन्च करेगा Honor 9 Lite और Huawei Enjoy 7S