सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की कीमत में भारी कटौती, जानिए इसकी नई कीमत

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना पहला 6जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी सी 9 प्रो चीन के बाद भारत में 36,900 रूपये में लॉन्च किया था।

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना पहला 6जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी सी 9 प्रो चीन के बाद भारत में 36,900 रूपये में लॉन्च किया था।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो की कीमत में भारी कटौती, जानिए इसकी नई कीमत

सैमसंग गैलेक्सी सी 9 प्रो

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना पहला 6जीबी रैम से लैस स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी सी 9 प्रो चीन के बाद भारत में 36,900 रूपये में लॉन्च किया था। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सी9 प्रो की कीमत में बड़ी कटौती की है।

Advertisment

यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर 31,900 रुपये में बिक रहा है। सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर भी यह फोन 31,900 रुपये में लिस्ट में है। सैमसंग ने कीमत में कटौती का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो को स्पेशल डिस्काउंट ऑफर के तहत 31,900 रुपये में बेचा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन 4जी डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।

और पढ़ेंः LGBT प्राइड मंथ के मौके पर फेसबुक ने शामिल किया रेनबो वाला ईमोजी

इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने पहली बार अपने किसी डिवाइस में 6 जीबी रैम दिया है। इस फोन में 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है।

बात करें फोटोग्राफी की तो गैलेक्सी सी9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.9 और एक डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी कैमरे के लिए भी यही अपर्चर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

smartphone samsung galaxy c9 pro big discount
Advertisment