logo-image

रूस ने आदर्श हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

रविवार को रूस ने मोस्को में एक आदर्श हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

Updated on: 11 Mar 2018, 05:49 PM

नई दिल्ली:

रविवार को रूस ने मोस्को में एक आदर्श हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस मिसाइल को 'एक आदर्श हथियार' बताया है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अगली पीढ़ी के हथियारों के लिए एक नई श्रेणी का अनावरण किया है।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, हाई प्रसिसन किन्जल (डैगर) मिसाइल को मिग-31 सुपरसोनिक इंटरसेप्टर जेट के साथ लॉन्च किया गया। मिसाइल ने रूस के दक्षिण-पश्चिम में दक्षिण मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट में एक हवाई क्षेत्र से उड़ान भरी।

मंत्रालय ने कहा, 'हाइपरसोनिक मिसाइल को एक योजना के अनुसार लॉन्च किया गया। मिसाइल अपने लक्ष्य को भेदने में सफल रही।

मंत्रालय ने मिसाइल परीक्षण का एक वीडियो फुटेज भी जारी किया।

राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने इस महीने की शुरूआत में अपने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि किन्जल मिसाइल नए हथियारों में से एक हैं।

पुतिन ने कहा कि मिसाइल अपनी ध्वनि की गति में 10 बार उड़ती है और एयर-डिफेंस सिस्टम को दूर कर सकती है।

उन्होंने कहा कि मिसाइल को 1 दिसंबर से दक्षिणी सैन्य जिले में तैनात किया गया था।

उप-प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने फेसबुक पर कहा कि मिसाइल को ले जाने के लिए 'अद्वितीय' मिग-31 सुपरसोनिक जेट का आधुनिकीकरण करने के लिए काम किया गया था।

और पढ़ेंः एपल 2019 में लॉन्च करेगी नई जनरेशन के एयरपॉड्स