रूस में पिछले 24 घंटों में कोविड के 23,239 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे देश भर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,149,780 हो गई। आधिकारिक निगरानी एवं प्रतिक्रिया केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में मरने वालों की संख्या 727 से बढ़कर 154,601 हो गई, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 16,200 से बढ़कर 5,506,834 हो गई।
रूस के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र मास्को ने 2,629 नए मामले दर्ज किए, जो शहर के कुल 1,490,707 कोविड -19 संक्रमण मामले हो गए है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS