आलीसान बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को थंडरबर्ड के दो नए मॉडल लॉन्च किये हैं। कंपनी ने थंडरबर्ड 500एक्स और थंडरबर्ड350 एक्स को लॉन्च किया है जिनकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 1,98.878 और 1,56,849 रूपये है।
थंडरबर्ड 500एक्स बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर कूल्ड 499सीसी का इंजन दिया गया है और इसी के साथ एक पॉवर सिलिंडर दिया गया है। यह 4000 आरपीएम पर 41.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं।
दूसरी तरफ, थंडरबर्ड 350 एक्स बाइक भी एक सिंगल सिलिंडर के साथ आती है। इसमें एयर कूल्ड 346 सीसी का इंजन दिया गया है और 4000 आरपीएम पर 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
इन बाइक्स के हैंडलबार्स को छोटा करने के अलावा इसमें 9 स्पोक अलॉय वील्ज, ट्यूबलेस टायर्स, ब्लैक फॉर्क कवर्स, सिंगल पीस सीट, ब्लैक एग्जॉस्ट, ब्लैक हेडलैम्प्स आदि फीचर्स दिए गए हैं। इन बाइक्स को विशेष रूप से युवाओं को केंद्र में रखकर बनाया गया है।
रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 एक्स और 500 एक्स में चार नए कलर आॅप्शंस दिए गए हैं। ये रंग हैं ड्रिफ्टर ब्लू, गेटअवे आॅरेंज, रोविंग रेड और विमजिकल वाइट हैं। दोनों बाइक्स के हेडलैम्प में एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प लगे हुए हैं। इसके साथ ही इनमें एक एलईडी टेल लैम्प भी है। बाइक्स में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं है। सस्पेंशन, ब्रेक्स से लेकर इंजन तक सब कुछ सेम है।
रॉयल एनफील्ड के प्रेसिडेंट रुद्रतेज सिंह ने बताया, 'इस बाइक की बिकने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस बाइक को अगर आप बदलना चाहते हैं तो बदल सकते हैं। इसलिए लोग इसे ज्यादा खरीदते हैं। हमने अब एक निश्चित स्तर पर एक अनुकूल बाइक पेश की है।'
आयशर मोटर्स ने 2002 में एक बहुत जानी पहचानी बाइक थंडरबर्ड लॉन्च की थी जिसे क्रूजर के रूप में जाना गया और अब उसी के आधार पर नई बाइक थंडरबर्ड पेश की है।
सिंह ने कहा, खासतौर पर, हमें पता करना है कि कितने कस्टमर हमारे स्टोर पर आते है और कितने राइड टेस्ट के लिए आते हैं।
एक्सपोर्ट के बारे में उन्होंने कहा कि सबसे पहले वह भारत में सेल करेंगे और उसके बाद वह पूरी दुनिया में इसको एक्सपोर्ट करेंगे।
उन्होंने कहा वह सबसे पहले थंडरबर्ड बाइक को भारत में पूरी तरह से हर जगह पहुंचाएंगे लेकिन बहुत ही जल्दी कुछ ही महीनों में हम अन्य बाजारों में भी इसे उपलब्ध करायेंगे।
कुछ चुनिंदा शहरों में रॉयल एनफील्ड के स्टोर पर थंडरबर्ड बाइक के लिए आज से ही बुकिंग शूरु हो चुकी है।
और पढ़ेंः Airtel और Google ने मिलाया हाथ, जल्द लाएगा सस्ता स्मार्टफोन
Source : News Nation Bureau