logo-image

सड़क दुर्घटना से बचाएगा M-parivartan और E-challan मोबाइल एप्लिकेशन, सड़क और परिवहन मंत्रालय की पहल

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही ‘m-Parivahan’ और ‘e-challan’ नाम के दो एप लॉन्च करने जा रहें हैं। इस एप की मदद से सड़क दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी। इस एप से नागरिक विभागों से संपर्क स्थापित कर पायेंगें।

Updated on: 08 Jan 2017, 10:23 AM

नई दिल्ली:

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय जल्द ही ‘m-Parivahan’ और ‘e-challan’ नाम के दो एप लॉन्च करने जा रहें हैं। इस एप की मदद से सड़क दुर्घटना को रोकने में मदद मिलेगी। इस एप से नागरिक विभागों से संपर्क स्थापित कर पायेंगें।

मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक ‘m-Parivahan’ एक नागरिक केंद्रित एप्लिकेशन होगा, जिसकी सहायता से वाहन और ड्राइवर की प्रमाणिकता खोजी और उसकी जांच की जा सकेगी |

वहीं ‘E-challan’ एक प्रवर्तन एप्लिकेशन है, जिसका इस्तेमाल यातायात पुलिस के साथ ही परिवहन अधिकारियों द्वारा भी किया जाएगा। दोनों एप्लिकेशन सोमवार को होने वाले Road Safety Week में किया जा सकता है |

हालांकि, उपयोगकर्ता को इसमें मौजूदगी दर्ज़ करवाने के लिए ख़ुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता होगी | इसका एक माध्यम Aadhar कार्ड आधारित One Time Password (OTP) हो सकता है।