पड़ोसी राज्यों केरल और महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नीदें उड़ाई हुई हैं।
महाराष्ट्र में बुधवार को 1,081 कोविड के नए मामले दर्ज किए गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 24 फरवरी के बाद से मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है।
वहीं, केरल ने पिछले 24 घंटे में 1,370 कोविड 19 के नए मामले दर्ज किए हैं। संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई है, हालांकि 630 लोग महामारी से ठीक भी हुए हैं।
इन आंकड़ों को देख कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यह चिंता का विषय है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 24 घंटे के अंदर 178 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.89 प्रतिशत दर्ज की गई।
राज्य में कुल 2,001 सक्रिय मामले हैं।
केरल और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS