मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का मानना है अगले 1000 साल में धरती से मानव सभ्यता का नामोनिशान मिट जाएगा। अगर मानव सभ्यता बचानी है तो इंसान को किसी दूसरे ग्रह पर जीवन की संभावनाए तलाशनी होंगी।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनियम के कार्यक्रम में 74 साल के हॉकिंग ने कहा, मानव सभ्यता को बचाए रखने के लिए हमें लगातार अंतरिक्ष में सभावनाओं पर खोज करते रहना होगा।
हॉकिंग के मुताबिक आने वाले वर्षों में कई और चुनौतियां सामने आएंगी। लेकिन मौजूदा दौर रिसर्च और खोज के लिए शानदार है। हॉकिंग ने कहा, 'पिछले 50 सालों में अंतरिक्ष को लेकर हमारी तस्वीर काफी बदली है और मुझे खुशी है कि इसमें कुछ योगदान मेरा भी है।'
यह भी पढ़ें- सफलता पूर्वक वापस लौटा चीन का मानवयु्क्त अंतरिक्ष यान शेनझाऊ 11
गौरतलब है कि 2009 से ही नासा धरती जैसे ग्रह की खोज के लिए अभियान चला रहा है। रिसर्च करने वालों ने 4600 ऐसे ग्रह खोजे हैं, जहां रहने के बारे में सोचा जा सकता है जबकि 2300 अन्य ग्रह और भी है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इंसान वहां जाकर रह सकेंगे।
Source : News Nation Bureau