Renault ने भारत में लॉन्च किया Kwid Climber, जानिए क्या है खास फीचर्स

कार कंपनी रेनो ने अपने लोकप्रिय हैचबैक Kwid का नया संस्करण लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है। Kwid Climber नाम से यह मॉडल मैनुअल तथा सव-चालित मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दोनों में उपलब्ध होगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Renault ने भारत में लॉन्च किया Kwid Climber, जानिए क्या है खास फीचर्स

कार कंपनी रेनो ने अपने लोकप्रिय हैचबैक Kwid का नया संस्करण लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है। Kwid Climber नाम से यह मॉडल मैनुअल तथा सव-चालित मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दोनों में उपलब्ध होगा।

Advertisment

रेनो इंडिया के क्षेत्रीय सीईओ तथा प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा' 'रेनो क्विड क्लाइंबर विशेष ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। कंपनी ने पहली बार Kwid Climber पिछले साल वाहन प्रदर्शनी में पेश की थी।'

और पढ़ें: Lenovo का Vibe B लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

इसके मैनुअल संस्करण की कीमत 4.3 लाख रुपए है जबकि एमएमटी की कीमत 4.6 लाख रुपए है।

क्या है इस कार के फीचर्स

1- 7 इंच टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सि‍स्‍टम, ब्‍लूटुथ कनेक्‍टि‍वि‍टी, इलेक्‍ट्रि‍क पावर स्‍टीयरिंग, दो स्‍पीकर्स, फ्रंट पावर विंडो, 12वी पावर आउटलेट, यूएसबी और ऑक्‍स इन जैसे फीचर्स शामिल किए हैं।

2-इंटिरियर्स में नापा लेदर का इस्तेमाल किया गया है।
3- स्टेरिंग पर इसी लेदर की अपहोल्सट्री है।
4- सीट बेलट्स और शोल्डर बेल्ट्स को खास तौर से आउटडोर ड्राइविंग के लिए डिजाइन किया गया है।
5-बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी Alto 800, डैटसन रेडी गो, टाटा टियागो और हुंडई इऑन जैसी गाड़ियों से होगा।

और पढ़ें: गोवा: मनोहर पर्रिकर के समर्थन में आए बीजेपी के विधायक, प्रस्ताव पास

Source : News Nation Bureau

kwid climber Renault
      
Advertisment