रेनो ने एसयूवी 'डस्टर' का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन किया लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

रेनो ने एसयूवी 'डस्टर' का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने सैंडस्टॉर्म एडिशन को दो वर्जन और फीचर्स के साथ उतारा है।

रेनो ने एसयूवी 'डस्टर' का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने सैंडस्टॉर्म एडिशन को दो वर्जन और फीचर्स के साथ उतारा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
रेनो ने एसयूवी 'डस्टर' का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन किया लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

रेनो डस्टर सैंडस्टोर्म लॉन्च

रेनो ने एसयूवी 'डस्टर' का नया सैंडस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने सैंडस्टॉर्म एडिशन को दो वर्जन और फीचर्स के साथ उतारा है। इसमें आरएक्सएस डीजल 85PS पावर एडिशन और 110PS पावर एडिशन शामिल हैं।

Advertisment

रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म के 85PS मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपए और 110PS वाले मॉडल की कीमत 11.70 लाख रुपए है। यह एसयूवी 4 स्पीड और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम के ऑप्सन के साथ उपलब्ध है।

रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म 2 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होगी। इसमें 16 इंच के जॉडिएक मशीन्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

रेनो डस्टर का सैंडस्टॉर्म एडिशन ब्रॉन्ज, सिल्वर और स्लेट ग्रे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. रेनो डस्टर सैंडस्टॉर्म में 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

और पढ़ेंः इंटेक्स 'क्लाउड सी1' और 'एक्वा एस1' स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Source : News Nation Bureau

renault duster sandstorm Renault Duster renault sandstorm launched
Advertisment