रिलायंस के लाइफ ब्रांड ने नया फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम लाइफ एफ1एस स्मार्टफोन है। यह फोन लाइफ ब्रांड की फ्यूचर वन सीरीज़ का अगला फोन है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है।
रिलायंस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस फोन को ऑनलाइन AJIO.com से खरीदा जा सकता है। फोन तीन रंग ब्लैक, गोल्ड और ग्रे में उपलब्ध है। नए साल के मौके पर इस स्मार्टफोन को खरीदने वोलों को रिलायंस जियो का 'हैप्पी न्यू इयर' ऑफर भी मिलेगा।
क्या है फीचर्स
1-फोन में 4जी VoLTE सपोर्ट दिया गया है।
2-एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
3-फोन में 5.2 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है।
4- ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 एमएसएम8976 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।
5- 3जीबी की रैम है।
6- 32जीबी इनबिल्ट मैमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया सकते हैं।
7-16 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा है। 5मेगापिक्सल का फिक्स फोकस फ्रंट कैमरा दिया है।
8-फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट करता है।
9-3000mAh बैटरी की है।
Source : News Nation Bureau