Advertisment

रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर, 349 के रिचार्ज पर 400 रु का कैश बैक

रिलायंस जियो के MY JIO ऐप से अगर आप 349 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 400 रुपये तक कैश बैक मिल सकता है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रिलायंस जियो का धमाकेदार ऑफर, 349 के रिचार्ज पर 400 रु का कैश बैक

फाइल फोटो

Advertisment

यदि आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रिलायंस जियो के MY JIO ऐप से अगर आप 349 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 400 रुपये तक कैश बैक मिल सकता है।

हालांकि आपको यह 400 रुपये का कैशबैक एक साथ नहीं मिलेगा बल्कि हर बार 50 रुपये का कैश बैक 8 बाउचर पर दिया जाएगा। इस कैश बैक बाउचर का फायदा उठाने के लिए आपको हर बार रिचार्ज MY JIO ऐप के जरिए ही करनी होगी।

इसके अलावा अगर आप अमेजन इंडिया शॉपिंग वेबसाइट से भी अपने जियो फोन को रिचार्ज करते हैं तो आपको 50 फीसदी तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा।

और पढ़ें: UP शिया वक्फ बोर्ड चीफ ने कहा, राम मंदिर का विरोध करने वाले मुस्लिम पाकिस्तान चले जाएं

इसको आसानी से आप ऐसे समझ सकते हैं कि आपको रिजार्ज कराने पर कम से कम 50 रुपये का कैशबैक तो जरूर मिलेगा। इस ऑफर का फायदा जियो ग्राहक 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच उठा सकते हैं।

और पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 'अफस्पा' लागू रहे, भारतीय सेना 'सबसे अनुशासित'

Source : News Nation Bureau

reliance jio recharge offers jio amazon offers
Advertisment
Advertisment
Advertisment