Reliance ने पेश किया जियो-ओप्पो मॉनसून ऑफर, मिलेगा 4,900 रूपये का फायदा

रिलायंस जियो ने ओप्पो 4जी स्मार्टफोन के साथ पार्टनरशिप में एक नया ऑफर पेश किया है। जियो ने ओप्पो मॉनसून ऑफर को पेश किया है।

रिलायंस जियो ने ओप्पो 4जी स्मार्टफोन के साथ पार्टनरशिप में एक नया ऑफर पेश किया है। जियो ने ओप्पो मॉनसून ऑफर को पेश किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Reliance ने पेश किया जियो-ओप्पो मॉनसून ऑफर, मिलेगा 4,900 रूपये का फायदा

जियो-ओप्पो मानसून ऑफर (फाइल फोटो)

रिलायंस जियो ने ओप्पो 4जी स्मार्टफोन के साथ पार्टनरशिप में एक नया ऑफर पेश किया है। जियो ने ओप्पो मॉनसून ऑफर को पेश किया है। इस ऑफऱ के तहत जियो कंपनी ओप्पो 4जी स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को 4,900 रूपये के फायदे के साथ 3.2 टीबी डाटा मुफ्त देगी।

Advertisment

जियो-ओप्पो मॉनसून ऑफर नए और पुराने जियो प्रीपेड सिम के साथ मिलेगा लेकिन यह ऑफर तभी मिलेगा जब आप 198 रूपये और 298 रूपये वाला प्रीपेड प्लान लेंगे।

आपको बता दें कि जियो यूज़र्स को 198 रुपये के रिजार्ज में प्रतिदिन 2 जीबी 4जी डाटा मिलता हैं और 299 रुपये वाले रीचार्ज में 3 जीबी 4जी डाटा मिलता है। दोनों ही रीचार्ज की वैधता 28 दिनों की होती है।

जियो-ओप्पो ऑफर का फायदा आप 28 जून से 25 सितंबर 2018 तक उठा सकते हैं। इस ऑफर के साथ मिलने वाले फायदे की बात करें तो जियो यूजर को 50 रुपये के 36 इंस्टेंट कैशबैक कूपन मिलेंगे। इस तरह से कैशबैक का फायदा 1,800 रुपये का हो जाएगा।

जियो यूजर इन वाउचर को प्रत्येक महीने रीचार्ज करके यूज कर सकते हैं और इन वाउचर की वैधता 30 सितंबर 2021 तक रहेगी। इसके अलावा 1,800 रुपये तक की कैशबैक की राशि जियो मनी क्रेडिट के तौर पर मिलेगी।

बता दें कि 299 रुपये वाले जियो पैक को चुनने पर 1,800 रुपये तक का जियो मनी क्रेडिट मिलेगा। वहीं, 198 रुपये के पैक के साथ 600 रुपये का मनी क्रेडिट मिलेगा।

और पढ़ेंः WhatsApp में आया नया फीचर, अब ग्रुप एडमिन को मिलेगा यह अधिकार

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio jio oppo monsoon offer reliance jio monsoon offer benefit of rs4900
      
Advertisment