रिलायंस जियो ऑफर के साथ सिर्फ 699 रु में मिलेगा जीवी 4G स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल्स

जीवी मोबाइल्स कंपनी रिलायंस जियो ऑफर के साथ बाजार में कम दाम में उतारने जा रही है।

जीवी मोबाइल्स कंपनी रिलायंस जियो ऑफर के साथ बाजार में कम दाम में उतारने जा रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रिलायंस जियो ऑफर के साथ सिर्फ 699 रु में मिलेगा जीवी 4G स्मार्टफोन, पढ़ें डिटेल्स

जीवी मोबाइल

जीवी मोबाइल्स कंपनी रिलायंस जियो ऑफर के साथ बाजार में कम दाम में उतारने जा रही है। यह स्मार्टफोन भारत का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा

Advertisment

रिलायंस जिओ ऑफर के साथ जीवी मोबाइल सिर्फ 699 रूपये का मिलेगा जीवी मेबाइल्स के सीईओ पंकज आनंद ने कहा,'यह पहली बार है जब जियो ने किसी भारतीय मोबाइल फोन ब्रैंज के साथ इस तरह की पार्टनरशिप की है। इसमें कंपनी ग्राहकों को कैशबैक ऑफर देगी।'

कंपनी अपने 4G VoLTE स्मार्टफोन को कस्टमर्स को 699 रुपये में बेचेगी।

जीवी मोबाइल 4 जी स्मार्टफोन, एनर्जी ई, 3 ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर लगभग 2899 रु में उपलब्ध है। कैशबैक में 2,200 जीवी मोबाइल 4 जी स्मार्टफोन, एनर्जी ई 3 में ड्युअल 4 जी सिम स्लॉट, 4 इंच की स्क्रीन, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा है।

और पढ़ें: रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के आवास पर CBI की छापेमारी जारी, बैंकों को लगाई करोड़ों की चपत

नए स्मार्टफोन पर जियो का यह ऑफर 15 फरवरी से 31 मार्च 2018 के बीच मिलेगा। अगर कोई नया कस्टमर 31 मार्च तक पहली बार 198 या 299 रुपये का पहला रीचार्ज करेगा तो उसे माय जियो अकाउंट में 50 रुपये के 44 वाउचर्स मिलेंगे। इन वाउचर को आगे माय जियो से 198 और 299 रुपये के रीचार्ज में रिडीम कराया जा सकता है।

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया अपनी ऑनस्क्रीन मां का खत, जन्मदिन पर किया था गिफ्ट

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio jiva smartphone
Advertisment