रिलायंस JIO एक के बाद एक ऐसे ऑफर ला रहा है जो ग्राहकों को लुभा रहें हैं। कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए मेगा प्लान की घोषणा कर सकता है। इस प्लान के तहत आपको फ्री में नेट इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस प्लान के तहत रिलायंस JIO जल्द ही देश में 10 लाख लोकेशंस पर फ्री वाईफाई स्पॉट लगाएगा। JIO के उपभोक्ता इन स्पाट्स से अपने आप कनेक्टिड हो जाएंगे और फ्री डाटा का लाभ उठा पाएंगे।
और पढ़ें:अब आप रिलायंस JiO पर ऐसे पा सकते हैं एक्सट्रा 4 जी डेटा, कंपनी ने बूस्टर पैक किया लॉन्च
स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, कॉलेज, शॉपिंग मॉल आदि जगहों का कंपनी चुनाव करेगी। इन स्पाट्स पर पहुंचते ही फोन में अपने आप वाईफाई चलने लगेगा।
इससे पहले भी रिलायंस JIO हैप्पी न्यू इयर प्लान शुरू किया था।
Source : News Nation Bureau