जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर धमाकेदार ऑफर लेकर आया है।
अपने हैपी न्यू इयर प्लान के तहत जियो अपने 1 GB डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स के लिए दो तरह के ऑफर्स लेकर आया है।
कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर 2018 ऑफर के तहत 149 रुपये का पैक निकाला है, जिसमें ग्राहकों को हर दिन एक जीबी डाटा मिलेगा। इसके तहत ग्राहकों को 50 फीसदी ज्यादा डाटा या 50 रुपए सस्ता रीचार्ज पैक दिया जाएगा।
इसका मतलब है कि अभी तक चलने वाला 199 रुपये का रीचार्ज अब 149 रुपये में होगा। इसमें उपभोक्ताओं को प्रतिदिन एक जीबी डाटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 8 जनवरी को लॉन्च होगा Honor View 10, बेजल-लेस डिजाइन के साथ ये होंगे फीचर्स
ग्राहकों को अधिक से अधिक डेटा का लाभ हो इसके लिए जियो ने प्रतिदिन 1.5 जीबी वाला पैक भी बाजार में उतारा है। ग्राहकों को इस पैक के लिए प्रति जीबी चार रुपए चुकाने पड़ेंगे। जियो का यह प्लान उपभोक्ता को नौ जनवरी से उपलब्ध हो सकेगा।
इसके अलावा 399 रुपये के प्लान में 20 फीसदी अतिरिक्त डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा, जिसमें दो हफ्तों की अतिरिक्त वैधता होगी। यही नहीं इस प्लान के ग्राहकों को 70 दिनों के बजाय अब 84 दिनों तक डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
और पढ़ें: LG पेश करेगी आवाज से चलने वाला टेलीविजन, जानें इसकी खासियत
Source : News Nation Bureau