रिलायंस जियो ने गुरुवार को 'जियोफाई जियो जीएसटी' स्टार्टर किट लांच किया, जिससे व्यापारियों को जीएसटी फाइल करने की सेवा दी जाएगी।
कंपनी की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक रिलायंस इस स्टार्टर किट की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इसमें एक बिलिंग एप और कर की फाइलिंग के लिए जियो का जीएसटी सॉफ्टवेयर समाधान है। इसके साथ एक साल के लिए असीमित कॉल और 24 जीबी डेटा दिया गया है।
और पढ़ेंः 'ऑनर 8 प्रो' स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
इस ऑफर के तहत कंपनी जियोजीएसटी कर पेशेवरों की सेवाएं भी दे रही है जो व्यवसायों के लिए कर र्टिन फाइल करने के लिए अधिकृत हो सकते हैं।
Source : IANS