Rcom का मानसून प्लान, 149 रूपये में मिलगी अनलिमिटेड कॉलिंग

टेलिकॉम कंपनी आरकॉम ने दो नए ऑफर 'मानसून प्लान्स के नाम से जारी किए हैं। आरकॉम का एक प्लान 96 रूपये का है और दूसरा प्लान 149 रूपये का है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Rcom का मानसून प्लान, 149 रूपये में मिलगी अनलिमिटेड कॉलिंग

आरकॉम कंपनी

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) ने दो नए ऑफर 'मानसून प्लान्स के नाम से जारी किए हैं। आरकॉम का एक प्लान 96 रूपये का है और दूसरा प्लान 149 रूपये का है।

Advertisment

आरकॉम के पहले प्लान के मुताबिक, 96 रूपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 28 जीबी डाटा और 50 रूपये का टॉकटाइम दिया जाएगा। वहीं, दूसरे प्लान में 149 रूपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 70 जीबी डाटा और और 50 रूपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस प्लान में सभी नेटवर्कों पर फ्री अनिलिमिटेड कॉल्स दी जा रही है।

और पढ़ेंः वीमॉल वेबसाइट पर Honor के हैंडसेट पर मिल रहे हैं ढेर सारे ऑफर

आपको बता दें कंपनी हाल ही में 299 के रिचार्ज पर यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है।

सूत्रों के मुताबिक, 'अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम को दूसरी कंपनियों से कड़ी चुनौती मिलने के कारण रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर और बॉन्ड में इसी साल मई में कमी देखी गई है। इसके लिए अप्रत्यक्ष तौर पर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो द्वारा दी जा रहीं मुफ्त सेवाओं को जिम्मेदार ठहराया गया है।'

Source : News Nation Bureau

rs 149 monsoon plan rcom company unlimited calling RCOM
      
Advertisment