IRCTC Rail Connect एप से टिकट बुकिंग होगी तेज और आसान, सुरेश प्रभु आज करेंगे लॉन्च

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक नया एप लॉन्च कर रहा है। यह एक टिकटिंग ऐप है। फास्ट बुकिंग के लिए यह एप शानदार होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु 10 तारीख को इस एप को लॉन्च करेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
IRCTC Rail Connect एप से टिकट बुकिंग होगी तेज और आसान, सुरेश प्रभु आज करेंगे लॉन्च

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) एक नया एप लॉन्च कर रहा है। यह एक टिकटिंग ऐप है। फास्ट बुकिंग के लिए यह एप शानदार होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु 10 तारीख को इस एप को लॉन्च करेंगे।

Advertisment

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस IRCTC Rail Connect पुराने IRCTC Connect की जगह लेगा।

IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए अपने Rail Connect ऐप को अगले हफ्ते औपचारिक रूप से पेश करने जा रहा है। यह एप नए नेक्सट जेनेरेन ई-टिकटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा।

इस एप की मदद से आपको अपने सफर से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी जैसे टिकट बुकिंग, कैंसल करना आसान होगा। इसके साथ ही पुराने रिजर्वेशन की भी जानकारी आप ल सकते हैं। इस एप में पुरानी जानकारी सेव हो जाएगी।

Source : News Nation Bureau

Suresh prabhu IRCTC Rail Connect app
      
Advertisment