Advertisment

जियो ने दिया स्पेशल ऑफर, जियोनी स्मार्टफोन पर मिलेगा 60 जीबी तक फ्री डेटा

जो लंबे वक्त से मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं और अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए जियोनी एक अच्छी खबर लाया है। कंपनी अपने स्मार्टफोन की खरीद पर 60 जीबी फ्री रिलायंस जियो डेटा देने जा रही है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जियो ने दिया स्पेशल ऑफर, जियोनी स्मार्टफोन पर मिलेगा 60 जीबी तक फ्री डेटा

जियोनी स्मार्टफोन (फाइल)

Advertisment

जो लंबे वक्त से मोबाइल फोन खरीदने की सोच रहे हैं और अच्छे ऑफर का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए जियोनी एक अच्छी खबर लाया है। कंपनी अपने स्मार्टफोन की खरीद पर 60 जीबी फ्री रिलायंस जियो डेटा देने जा रही है।

कंपनी ने इसे 'जियो-जियोनी एडिशनल डेटा' ऑफर नाम दिया है. इस ऑफर में डेटा कस्टमर को 6 रिचार्ज पर ही मिलेगा। इसके साथ ही जियोनी ने पेटीएम पर ही एक ऑफर दिया है। इस ऑफर में आप पेटीएम से जियोनी स्मार्टफोन खरीदने पर आपको 500 रुपए का कैशबैक वाऊचर मिलेगा।

16 जून से ही जियोनी ने इस ऑफर को शुरू कर दिया था। मतलब 16 जून के बाद खरीदे गए मोबाइल पर 60 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। जियोनी पी5एल हैंडसेट पर हर रिचार्ज में 2 जीबी एडिशनल डेटा मिलेगा। वहीं कुछ हैंडसेट्स पर 5 जीबी हर रिचार्ज पर एडिशनल डेटा मिलेगा।

कंपनी ने जियोनी ए1, मैराथन एम5 प्लस, जियोनी ईलाइफ ई8, जियोनी एस6 प्रो खरीदने वालों 10 जीबी डेटा मिलेगा। ये एडिशनल डेटा 2018 तक 6 बार तक मिल सकेगा। इसके लिए यूजर को 309 रुपये का रिचार्ज पर मिलेगा।

और पढ़ें: 7वें वेतन आयोग में केंद्रीय कर्मचारियों को कैबिनेट ने दिया तोहफा, भत्तों में होगा इजाफा

और पढ़ें: महागठबंधन की 'गांठ' पड़ी कमजोर, जेडीयू ने कोविंद को समर्थन के लिये नीतीश को दी बधाई

Source : News Nation Bureau

60gb 4g data Purchase Jio Reliance Gionee Smartphone
Advertisment
Advertisment
Advertisment