पुड्डुचेरी में मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दो मामले दर्ज किए गए।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डा. जी श्रीमालु ने बताया कि इनमें से एक मरीज 80 वर्ष का है और कांदाक्राथोट्टाम का रहने वाला है। दूसरी मरीज एक युवती है जो 20 वर्ष की है और पुड्डुचेरी तथा विल्लुपुरम सीमा पर नावारकुलम ,लासपेट की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब उनके संपर्क में आए लोगों के संपर्क सूत्रों का पता लगा रहा है कि उनके साथ कौन कौन रहे थे।
हालांकि यह विषाणु कोरोना के डेल्टा विषाणु जितना घातक नहीं है लेकिन इसके फैलने की रफ्तार काफी अधिक है जिससे अस्पतालों में लोगों की भीड़ होने से स्वास्थ्य विभाग का ढांचा चरमरा सकता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS