Play Store पर टॉप पर पहुंचा PUBG Lite, 1 करोड़ ने किया डाउनलोड

भारत में प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) का हलका वर्जन पब्जी लाइट अपनी लॉन्च के तीन दिन बाद ही प्ले स्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड होने के बाद फ्री गेम्स के शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है.

भारत में प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) का हलका वर्जन पब्जी लाइट अपनी लॉन्च के तीन दिन बाद ही प्ले स्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड होने के बाद फ्री गेम्स के शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Play Store पर टॉप पर पहुंचा PUBG Lite, 1 करोड़ ने किया डाउनलोड

PUBG

भारत में प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) का हलका वर्जन पब्जी लाइट अपनी लॉन्च के तीन दिन बाद ही प्ले स्टोर (Play Store) से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड होने के बाद फ्री गेम्स के शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. चीन स्थित मूल कंपनी टेनसेंट ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा, 'पब्जी मोबाइल लाइट की प्रसिद्धी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार के काफी सेगमेंट में 'एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन' शामिल हैं. अब नए हलके लाइटर वर्जन के कारण इस सेगमेंट के लोग भी इस गेम को खेल सकेंगे, जिसे वह पहले नहीं खेल पाते थे.'

Advertisment

और पढ़ें: PUBG खेलने वालों को जरूर पढ़नी चाहिए यह खबर, एक अच्छी तो एक मायूस करने वाली

इस लाइटर वर्जन में पब्जी स्टाइल के प्ले की तरह ही 100 के बजाए 60 व्यक्ति एक मैप में खेल सकेंगे, जिससे गेम आखरी के 10 मिनट में और भी तेजी से काम करेगा.

गेम की एप 400 एमबी का स्पेस लेती है और 2 जीबी रैम से कम वाले डिवाइस से भी इसे खेला जा सकता है. पब्जी लाइट वर्जन का लक्ष्य सभी प्लेयरों को सुचारू रूप से बेहतर अनुभव प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में ऑनलाइन गेम PUBG खेल रहे युवक की मौत, यूं लड़ें डिजिटल लत से

विवादास्पद गेम एप का मुख्य वर्जन 2017 में लॉन्च होने के साथ ही गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. पब्जी मोबाइल सीजन 8 पिछले हफ्ते रिलीज किया जा चुका है.

Source : IANS

ONLINE GAME PUBG Game Play Store PUBG Lite
      
Advertisment