Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 'उमंग' एप, घर बैठे करें एलपीजी सिलेंडर बुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक यूनिफाइड एप 'उमंग' (यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लिकेशन) लॉन्च किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की 'उमंग' एप, घर बैठे करें एलपीजी सिलेंडर बुक

पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च की उमंग एप

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक यूनिफाइड एप 'उमंग' (यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लिकेशन) लॉन्च किया। इस एप को नई दिल्ली में पांचवें ग्लोबल कॉन्फ्रेंस ऑन साइबरस्पेस (जीसीसीएस) में पेश किया गया।

इस एप के जरिए एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल डिवाइस पर केंद्र, राज्य, स्थानीय निकाय और विभिन्न सरकारी एजेंसियों की सेवाएं ऑफर करती हैं।

पीएम मोदी ने जीसीसीएस में भाषण देते हुए कहा, 'हमने उमंग मोबाइल एप लॉन्च किया। इस एप में 100 से ज्यादा नागरिक केंद्रित सेवाएं दी गई हैं। इन सेवाओं को केंद्र और राज्य सरकारों के कई अलग-अलग विभागों द्वारा संचालित किया जाएगा। पिछले दो दशकों में साइबर जगत में काफी बदलाव आया है।'

उमंग एप में डिजिटल इंडिया सेवाएं शामिल हैं। इनमें आधार, डिजिलॉकर और पेगोव शामिल हैं। इसके अलावा इस एप में सभी बड़ी सरकारी सेवाएं एक जगह मिल जाएंगी जो अभी एप, वेब, एसएमएस और आईवीआर के जरिए मिलती हैं।

और पढ़ेंः आखिर क्यूं होगा 2018 में दुनिया का होगा विनाश? यहां पढ़ें

ई-गवर्नेंसं की बात करें तो नागरिक उमंग एप को टैक्स भरने, एलपीजी सिलेंडर बुक करने और पीएफ अकाउंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा सीबीएसई रिज़ल्ट को भी एप के जरिए देखा जा सकता है। फोन में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें पेमेंट आधारित ट्रांज़ेक्शन एक्सेस भी है।

किसी भी थर्ड पार्टी एप से अलग ई-गवर्नेंस सेवाओं को एक्सेस करने के लिए, उमंग एप आधार और दूसरी ऑथेंटिकेशन मैकेनिज़्म जैसे फोन नंबर और लोकेशन सपोर्ट करता है।

उमंग एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना पहचान रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक ओटीपी के जरिए होगी जिसे आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

इसके बाद आपको कुछ सिक्योरिटी सवालों के जवाब देने होंगे जो बाद में पासवर्ड भूलने की स्थिति में उमंग अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे। एक बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, एप आपसे एक एमपिन सेट करने को कहेगा जो एप एक्सेस करने में मोबाइल नंबर के साथ काम आएगा।

उमंग एप में सोशल मीडिया इंटीग्रेशन है जिससे आप अपने फेसबुक, गूगल और ट्विटर अकाउंट कनेक्ट कर वन-टच लॉगइन प्रक्रिया इनेबल कर सकते हैं।

और पढ़ेंः ट्विटर ने 45 संदिग्ध खाते बंद किए

Source : News Nation Bureau

Umang App Prime Minister Narendra Modi INDIA Global Conference on Cyberspace
Advertisment
Advertisment
Advertisment