राष्‍ट्रपति क्‍यों, प्रधानमंत्री क्‍यों नहीं? एक छात्र के सवाल पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

जब चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से हिम्‍मत न हारने की सलाह दी. उदास वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री ने कहा, आपने अभी तक जो किया है, वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
राष्‍ट्रपति क्‍यों, प्रधानमंत्री क्‍यों नहीं? एक छात्र के सवाल पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

राष्‍ट्रपति क्‍यों, पीएम क्‍यों नहीं? छात्र के सवाल पर बोले पीएम मोदी

विक्रम लैंडर की लैंडिंग देखने के लिए इसरो के मुख्‍यालय पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान एक छात्रा ने पीएम मोदी से पूछा कि जब नए क्विज होते हैं तो बच्चे काफी उत्साहित रहते हैं, लेकिन देखा जाता है कि जब क्विज खत्म होता है तो उनका उत्साह खत्म हो जाता है. इस पर आप क्या राय देना चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा, "लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए और उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांटना चाहिए. जो पाया है उसे जोड़ते रहना चाहिए और जो मिस किया उसे भूलते जाना चाहिए. नहीं तो उसी के बारे में सोचते रहोगे और निराशा घर कर जाएगी." इस दौरान एक छात्र ने ऐसा सवाल पूछा कि वहां मौजूद सभी हंस पड़े.

Advertisment

एक छात्र ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा, वो भविष्य में भारत का राष्ट्रपति बनना चाहता है. इसके लिए मुझे क्‍या करना चाहिए? इस पर पीएम मोदी ने छात्र की पीठ थपथपाते हुए कहा, आप राष्ट्रपति क्यों प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते हैं. पीएम मोदी के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी छात्र हंसने लग गए. पीएम मोदी ने उस छात्र को ऑटोग्राफ भी दिया.

यह भी पढ़ें : हमारा ऑर्बिटर अब भी शान से चांद का चक्‍कर लगा रहा है, देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले

बाद में जब चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम से संपर्क टूट गया तो पीएम नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से हिम्‍मत न हारने की सलाह दी. उदास वैज्ञानिकों को प्रधानमंत्री ने कहा, "आपने अभी तक जो किया है, वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है." उन्होंने कहा, "राष्ट्र आप पर गौरवान्वित है. आप सभी ने देश की सेवा की है और विज्ञान व मानव की एक महान सेवा की है. पूरी हिम्मत के साथ आगे बढ़िए. मैं आपके साथ हूं, सर्वश्रेष्ठ की आशा रखिए."

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

isro PM Narendra Modi Chandrayaan 2 Mission Chandrayaan
      
Advertisment