logo-image

100 करोड़ वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, डॉक्टरों एवं नर्सों के प्रति जताया आभार (लीड-1)

100 करोड़ वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, डॉक्टरों एवं नर्सों के प्रति जताया आभार (लीड-1)

Updated on: 21 Oct 2021, 12:20 PM

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में भारत ने गुरुवार को एक बड़ा इतिहास रच दिया है। भारत में टीकाकरण का आंकड़ा गुरुवार को 100 करोड़ को पार कर गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड के खिलाफ चल रही देश की लड़ाई में बने इस नए कीर्तिमान को सामूहिक प्रयासों की जीत बताते हुए भारत को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के इस कीर्तिमान पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों के प्रति आभार जताते हुए ट्वीट किया, भारत ने इतिहास रच दिया। हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ वैक्सीनेशन पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।

दरअसल , 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत ने कई स्तरों पर तेजी से सामूहिक प्रयास किया। भारत की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि देश में कोविड वैक्सीन की 434 डोज प्रति सेकेंड लगाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर 17 सितंबर, 2021 को 2.5 करोड़ डोज एक दिन में लगाकर भारत ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। वैक्सीन के वितरण के लिए ड्रोन तक का इस्तेमाल किया गया।

देश की 75 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहली खुराक के 100 प्रतिशत के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है। भाजपा मोदी सरकार की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए देश भर में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।

-- आईएएनएस

एसटीपी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.