पौधे ने ली दुनिया की पहली सेल्फी, हर 20 सेकंड में कैप्चर करता है एक तस्वीर

लंदन के चिड़ियाघर में जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने माइक्रोबियल फ्यूल सेल विकसित की थी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
पौधे ने ली दुनिया की पहली सेल्फी, हर 20 सेकंड में कैप्चर करता है एक तस्वीर

पौधए ने ली सेल्फी( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

लंदन में एक पौधे ने हाल ही में दुनिया की पहली सेल्फी ली है. चिड़ियाघर में मौजूद यह पौधा खुद से एनर्जी जनरेट करता है और हर 20 सेकंड में फोटो कैप्चर करता है. वैज्ञानिकों का कहना है यह वाइल्ड लाइफ की मॉनिटरिंग करने का बेहतरीन तरीका है. इसकी मदद से कई तरह के शोध को बढ़ावा मिलेगा. जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन के मुताबिक, पौधे में लगा पावर कैमरा और सेंसर, सेल्फी लेने में मदद करते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारत को अभिजीत बनर्जी की उपलब्‍धियों पर गर्व, नोबेल पुरस्‍कार विजेता से मिलकर बोले पीएम नरेंद्र मोदी

वैज्ञानिकों का दावा- इस ऊर्जा का अंत नहीं

लंदन के चिड़ियाघर में जूलॉजिकल सोसायटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने माइक्रोबियल फ्यूल सेल विकसित की थी. यह एक तरह की डिवाइस है जो माइक्रोऑर्गेनिज्म की उपस्थिति में केमिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदलती है. शोधकर्ताओं का कहना है कैमरे की मदद से जंगल के ऐसे हिस्से पर नजर रखी जा सकती है जहां आसानी से पहुंचना मुमकिन नहीं होता.

यह भी पढ़ें: Facebook ने किया एक बड़ा बदलाव, जुड़ने जा रहा है एक नया टैब

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस तकनीक का इस्तेमाल ऐसे पौधों में किया गया है जो छायदार जगह में लगे होते हैं, जैसे फर्न. ऐसे पौधे खास तरह की ऊर्जा रिलीज करते हैं, इसका इस्तेमाल पौधे में लगे कैमरे और सेंसर ईधन की तरह करते हैं.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Selfie plant London
      
Advertisment