logo-image

ईरान में कोरोना के 3,503 नए मामले, 30 की मौत

ईरान में कोरोना के 3,503 नए मामले, 30 की मौत

Updated on: 23 Jan 2022, 02:50 PM

तेहरान:

ईरान में कोरोना के 3,503 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 6,245,346 हो गई है। ये जानकारी ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की है।

मंत्रालय ने अपडेट में कहा कि महामारी से शनिवार को बीते 24 घंटे में 30 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 132,202 हो गई।

मंत्रालय के अनुसार, देशभर में कुल 6,078,024 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,216 गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) में भर्ती हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में शनिवार तक, 60,465,452 लोगों ने अपनी पहली वैक्सीन की खुराक प्राप्त की है, जिसमें से 53,517,573 लोगों को दो वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं और 14,269,799 को बूस्टर खुराक दी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया कि देशभर में अब तक 43,953,611 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.