अर्जेटीना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड

अर्जेटीना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड

अर्जेटीना में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड

author-image
IANS
New Update
People wearing

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अर्जेटीना में फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने रिकॉर्ड तोड़ा है और देश में बीते 24 घंटों में 139,853 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।

Advertisment

देश में शुक्रवार तक सामने आए आंकड़ों ने महामारी की शुरूआत के बाद कुल 6,932,972 मामलों को बढ़ा दिया है जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना से 96 मौतें हुई हैं। इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 117,901 हो गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 134,439 मामलों के साथ एक नया रिकॉर्ड देखा गया, क्योंकि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण तीसरी लहर का कहर जारी है।

अस्पताल में गहन देखभाल इकाइयों(आईसीयू) में 2,268 मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिसमें देशभर में 41.7 प्रतिशत और ग्रेटर ब्यूनस आयर्स में 41.4 प्रतिशत बेड हैं।

स्वास्थ्य मंत्री कार्ला विजोटी ने कहा कि देश में पिछले हफ्ते कोरोना के खिलाफ टीके की 26 लाख खुराकें दी गई हैं।

उन्होंने आगे कहा, हम सभी टीकों को गति देने के लिए काम कर रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment