दक्षिण कोरिया में बीते 24 घंटे में कोरोना के 490,881 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,427,247 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को दी।
कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार, कोरोना के मामले बीते दिन की तुलना से ज्यादा सामने आए हैं, जो यहां दूसरा सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना के मामलों में इजाफा कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण हो रहा है।
कोरोना के नए मामलों में से 101,133 सियोल के हैं। ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर क्रमश: 136,912 और 24,941 हो गई है।
गैर-महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस फैल गया। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या बढ़कर 227,853, या कुल स्थानीय मामलों का 46.4 प्रतिशत है।
कोरोना के नए मामलों में 42 बाहरी है, जिससे संख्या बढ़कर 30,751 हो गई है।
गंभीर स्थिति में रहने वाले संक्रमित लोगों की संख्या पिछले दिन की तुलना में कम है।
तो वहीं बीते एक दिन में 291 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,432 हो गई। डेथ रेट 0.13 प्रतिशत है।
देश में 44,934,142 लोगों या कुल आबादी के 87.6 प्रतिशत लोगों को कोरोना की डोज दी गई है और पूरी तरह से टीका लगाए गए लोगों की संख्या 44,463,740, या जनसंख्या का 86.6 प्रतिशत है।
बूस्टर डोज प्राप्त करने वालों की संख्या 32,449,020 है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS