logo-image

कनाडा में कोरोना के मामले 16.5 लाख से ज्यादा हुए

कनाडा में कोरोना के मामले 16.5 लाख से ज्यादा हुए

Updated on: 08 Oct 2021, 09:05 AM

ओटावा:

कनाडा में गुरुवार दोपहर तक कोरोना के 3,783 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 1,651,233 हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीटीवी के हवाले से बताया कि देश में 44 लाख की आबादी वाले प्रांत अल्बर्टा में कोरोना के 1,254 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई।

अस्पताल में अल्बर्टा के 1,094 लोगों का का इलाज चल रहा है। प्रांत में अब कोरोना के 18,411 सक्रिय मामले हैं। इसमें गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में 248 रोगियों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 87 प्रतिशत का टीकाकरण नहीं हुआ।

कनाडा के प्रांत क्यूबेक में 624 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिससे यहां कुल संक्रमणों की संख्या बढ़कर 413,903 हो गई है।

नए मामलों में से, 426 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, 21 लोगों को दो सप्ताह से ज्यादा समय पहले एक खुराक मिली थी और 177 लोगों को सात दिन से पहले दूसरी वैक्सीन दी गई थी।

ब्रिटिश कोलंबिया में गुरुवार दोपहर 624 नए मामले सामने आए। प्रांत में 24 घंटे की अवधि में कोविड -19 से चार लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,996 हो गई। महामारी की शुरूआत के बाद से कुल ज्ञात मामले 191,748 हैं और कुल सक्रिय मामले 5,929 हैं।

कनाडा में 14 लाख की आबादी वाले वाले प्रांत ओंटारियो में गुरुवार को कोरोना के 587 नए मामले सामने आए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.