यूपीआई भुगतान में 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ Paytm सबसे आगे

पेटीएम पर किए जाने वाले सभी भुगतान में से 20 फीसदी भीम यूपीआई से किए जाते हैं, जिसमें मोबाइल रिचार्ज और भुगतान, बिजली और पानी के बिल और डीटीएच रिचार्ज समेत अन्य शामिल हैं.

पेटीएम पर किए जाने वाले सभी भुगतान में से 20 फीसदी भीम यूपीआई से किए जाते हैं, जिसमें मोबाइल रिचार्ज और भुगतान, बिजली और पानी के बिल और डीटीएच रिचार्ज समेत अन्य शामिल हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
छोटे निवेशकों को लुभाएगी पेटीएम मनी (Paytm Money), 250 करोड़ रुपये होगा निवेश

पेटीएम (फाइल फोटो)

अलीबाबा और सॉफ्टबैंक समर्थित पेटीएम ने सोमवार को कहा कि उसने सितम्बर में 13.7 करोड़ यूपीआई लेन-देन दर्ज किए हैं, जिसके साथ ही कंपनी इस क्षेत्र में सबसे आगे निकल गई है और उसकी कुल बाजार हिस्सेदारी 33 फीसदी से अधिक हो गई है. पेटीएम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने कहा कि कंपनी ऑफलाइन भुगतानों के लिए भीम यूपीआई शुरू कर रही है, जिसके तहत कंपनी के कुल 95 लाख व्यवसायी आधार में 50 लाख से ज्यादा भीम यूपीआई भुगतान स्वीकार करेंगे.

Advertisment

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक एबोट ने कहा, 'पेटीएम भीम यूपीआई को व्यापक रूप से स्वीकृत होते देखना उत्साहजनक है और यह लाखों यूजर के लिए भुगतान के पसंदीदा तरीका है, जिसने हमें यूपीआई भुगतान में नेतृत्वकर्ता बना दिया है.'

पेटीएम पर किए जाने वाले सभी भुगतान में से 20 फीसदी भीम यूपीआई से किए जाते हैं, जिसमें मोबाइल रिचार्ज और भुगतान, बिजली और पानी के बिल और डीटीएच रिचार्ज समेत अन्य शामिल हैं.

और पढ़ें: 10 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगी शॉपक्लूज की 'महाभारत दीवाली' सेल

कंपनी ने इसके अलावा 'पेटीएम इनबॉक्स' के तहत 'स्पैम-प्रूफ एसएमएस इनबॉक्स' लांच करने की घोषणा की है.

Source : News Nation Bureau

Market Paytm UPI UPI payments
      
Advertisment