PAYTM से अब कैशबैक की जगह मिलेगा सोना, आपने लिया क्या ?

पेटीएम ने अब अपने ग्राहकों को कैश बैक की जगह सोना देने का फैसला किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
PAYTM से अब कैशबैक की जगह मिलेगा सोना, आपने लिया क्या ?

पेटीएम में कैश बैक की जगह देगा गोल्ड

सोने को लेकर भारतीय लोगों का प्यार किसी से छिपा हुआ नहीं है। इसी को देखते हुए ऑनलाइन वॉलेट ऐप कंपनी पेटीएम ने इसे भुनाने में जुट गई है। पेटीएम ने अब अपने ग्राहकों को कैश बैक की जगह सोना देने का फैसला किया है।

Advertisment

गौरतलब है कि पेटीएम ने थोड़े दिनों पहले ही MMTCPAMP के साथ मिलकर सोने का बिजनस शुरू किया है। कंपनी के मुताबिक पेटीएम ऐप से सोना खरीदने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोने का कारोबार शुरू होने के बाद पेटीएम अबतक 175 किलो सोना बेच चुकी है।

ये भी पढ़ें: चीनी अखबार ने सुषमा स्वराज को बताया 'झूठा', कहा- लड़ाई हुई तो हारेगा भारत

इस प्लान के तहत पेटीएम यूजर्स के पास हर ट्रांजैक्शन पर कैशबैक की जगह गोल्ड लेने का ऑप्शन होगा। कंपनी के अधिकारी के मुताबिक ज्यादातर ग्राहक कैशबैक की जगह सोना लेने पसंद कर रहे हैं। सोने के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पेटीएम देश भर के ज्वेलरी शॉप को भी इससे जोड़ना चाहती है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा गरीबों की आवाज दबाने के लिए बीजेपी देश को झूठ के रंग में रंगना चाहती है

HIGHLIGHTS

  • पेटीएम से अब कैशबैक की जगह मिलेगा गोल्ड
  • पेटीएम अबतक बेच चुका है 175 किलो सोना

Source : News Nation Bureau

Paytm Paytm Cashback Paytm Gold
      
Advertisment