Paytm ने होली के खास मौके पर अपने वेबसाइट पर एक होली चैलेंज शुरू किया है, जिसमें आपको होली पर गीत गाकर कंपनी को शुभकामनाएं भेजनी है और Paytm आपको देगा 5000 रुपये तक का Paytm Cash।
Paytm ने अपने वेबसाइट पर इस ऑफर के संबंध में लिखा है, 'होली रंगों, रचनात्मकता और मिठाइयों का त्यौहार है। ये समय है नाचने और गाने का. ऐसा कौन सा बॉलीवुड गीत है जो आप अक्सर होली पे गुनगुनाते हैं? विडियो में वो गीत गाकर हम सभी को होली की शुभकामनाएं दीजिये। इस विडियो को Paytm के वेबसाइट पर अपलोड करें। इस INDI लिंक को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और जीतिए BUZZ पॉइंट्स'।
और पढ़ें: अब क्रेडिट कार्ड से पेटीएम में पैसे ऐड करना पड़ेगा महंगा, 2% लगेगा चार्ज
Paytm की वेबसाइट के मुताबिक, बॉलिवुड गीत गाकर विडियो साइट पर अपलोड करना है। इस लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करने पर बज पॉइंट्स मिलेंगे। इसमें सबसे ज्यादा बज पॉइंट जीतने वाले को 5 हजार रुपये पेटीएम की तरफ से कैश मिलेगा। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले को क्रमश: 2 हजार और 1 हजार रुपये कैश मिलेगा। यह आॅफर कंपनी 20 मार्च को खत्म कर देगी।
सबसे ज़्यादा BUZZ पॉइंट्स जीतने वाले को INR 5000 PAYTM CASH और दुसरे और तीसरे BUZZ विजेता को दो INR 2000 और INR 1000 PAYTM CASH दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पेटीएम का ये ऑफर सोमवार 20 मार्च को खत्म होगा
और पढ़ें: Renault भारत में लॉन्च किया Kwid Climber, जानिए क्या है खास फीचर्स
Source : News Nation Bureau