Advertisment

देश में पांच करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी

देश में पांच करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी

author-image
IANS
New Update
Patna A

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

देश में 15 से 18 वर्ष के पांच करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड के खिलाफ टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। कोविन पोर्टल के अनुसार अब तक कुल 5,93,36,861 किशोरों को कोराना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस अवसर पर युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि युवा भारत पूरे जोश के साथ इस महामारी से लड़ रहा है।

श्री मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा युवा शक्ति को बधाई, 15-18 आयु वर्ग के पांच करोड़ से अधिक किशोरो को वैक्सीन की पहली डोज मिली। युवा भारत पूरे जोश के साथ महामारी से लड़ रहा है। बहुत अच्छा, मेरे युवा दोस्तों!

स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि अब तक 15-18 साल के करीब 67 फीसदी किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, टीकाकरण अभियान तेजी से लागू किया जा रहा है। विशेषज्ञ समूह के सुझाव के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देश में कोविड मामलों में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। देश में कोरोना विषाणु के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार में चिंताजनक वृद्धि पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने सदन को बताया: ओमिक्रोन वर्तमान में देश में प्रमुख वेरिएंट है और देश में कोरोना मामलों में 21 जनवरी से लगातार गिरावट देखी जा रही है।

कोरोना महामारी के खिलाफ भारत के टीकाकरण अभियान ने एक और मील का पत्थर हासिल किया और इसने सोमवार को 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। पिछले 24 घंटों में 55.78 लाख से अधिक वैक्सीन के साथ, देश में कोरोना टीकाकरण का दायरा 170.71 करोड़ से अधिक हो गया है।

इनमें 95,34,19,861 पहली डोज और 73,88,08,713 दूसरी डोज तथा 1,49,06,565 बूस्टर डोज शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment