New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/06/31-ampe_6.jpg)
सैमसंग और एप्पल के पेटेंट मामले में एपल को झटका लगा है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 399 मिलियन डॉलर के पेटेंट मामले को फिर से निचली अदालत में भेज दिया है।
Advertisment
जजों की बेंच ने कहा कि सैमसंग को फिलहाल अपने मुनाफे को एप्पल को नहीं देना होगा। एपल ने आरोप लगाया था कि स्म्रटफोन के डिजाइन को सैंमसंग ने कॉपी किया है।
11 पन्नों के फैसले में न्यायालय ने कहा है कि पेटेंट मामले में 399 मिलियन डॉलर की पेनाल्टी अनुचित है। जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि आईफोन की 'रेक्टैंग्युलर फ्रंट' और 'गोलाकार कोने' आई फोन से कॉपी किये गये हैं।
अदालत ने पूरे मामले को वापस वाशिंगटन की निचली अदालत में सुनवाई के लिये भेज दिया।
Source : News Nation Bureau