पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को दो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे, जिनके नाम एलुग रे और पी85 है। इनकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 6,499 रुपये है।
दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 15 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एलुगा रे में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) अर्बो फीचर भी शामिल है, जो उपभोक्ताओं की दिनचर्चा के हिसाब से अपने को ढाल लेता है।
इस डिवाइस में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का एमटीके क्वैड कोर प्रोसेर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मध्यम श्रेणी का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
और पढ़ेंः पैनासोनिक ने लॉन्च किए कम बजट में दो स्मार्टफोन्स, जानिए फीचर्स और कीमत
एलुगा रे 4जी/वीओएलटीई फीचर से लैस है। इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल (फ्लैश के साथ) और अगला कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने बताया, "एलुगा रे का निर्माण स्माटफोन यूजर्स के जीवन को अरबो एआई अस्सिटेंट के माध्यम से सरल बनाने के लिए किया गया है।"
पी85 में 5 इंच डिस्प्ले, 1.0 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है। इसमें भी 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
Source : News Nation Bureau