Panasonic ने Eluga Ray स्मार्टफोन को किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 6499 रुपये

पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारे है जिनके नाम एलुगा रे और पी85 है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Panasonic ने Eluga Ray स्मार्टफोन को किया लॉन्च, कीमत सिर्फ 6499 रुपये

एलुगा रे स्मार्टफोन

पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारे है जिनके नाम एलुगा रे और पी85 है। इन दोनों फोन की कीमत 7,999 रुपये और 6,499 रुपये है।

Advertisment

दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 15 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। एलुगा रे में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) अर्बो फीचर भी शामिल है, जो ग्राहकों की दिनचर्चा के हिसाब से अपने को ढाल लेता है।

इस डिवाइस में 5 इंच एचडी डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का एमटीके क्वैड कोर प्रोसेर, 3 जीबी रैम, 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। मध्यम श्रेणी का यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

एलुगा रे 4जी/वीओएलटीई फीचर से लैस है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल (फ्लैश के साथ) और फ्रंटफेशिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

पैनासोनिक इंडिया के कारोबार प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने बताया, 'एलुगा रे का निर्माण स्माटफोन यूजर्स के जीवन को अरबों एआई अस्सिटेंट के माध्यम से सरल बनाने के लिए किया गया है।'

पी85 में 5 इंच डिस्प्ले, 1.0 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है। इसमें भी 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

Source : IANS

Budget Phones P85 Eluga Ray Panasonic India
      
Advertisment