Advertisment

पैनासॉनिक ने Eluga Pulse और Eluga Pulse x फोन को किया लॉन्च, जानिए क्या है खासियत और कितनी है कीमत

जापानी स्मार्टफोन कंपनी पैनासॉनिक ने अपने इलूगा सीरीज के दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पैनासॉनिक ने  Eluga Pulse और Eluga Pulse x फोन को किया लॉन्च, जानिए क्या है खासियत और कितनी है कीमत
Advertisment

जापानी स्मार्टफोन कंपनी पैनासॉनिक ने अपने इलूगा सीरीज के दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारा है। Eluga Pulse और Eluga Pulse X स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

जानिए Eluga Pulse और Eluga Pulse X की क्या है खासियत

1. Eluga Pulse में जहां आपको 5 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलेगा वहीं Eluga Pulse x में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

2. Eluga Pulse में 2 जीबी रैम दिया गया है जबकि अगर आप Eluga Pulse x खरीदेंगे तो उसमें आपको 3 जीबी रैम दी गई है। हालांकि दोनों ही फोन में इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी ही जिसको आपको माइक्रएसीडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

3. अगर दोनों फोन की कैमरे की बात करें तो उसमें कोई अंतर नहीं है। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

4. बैट्री बैकअप के लिहाज से अगर बात करें तो Eluga Pulse x इलूगा Pulse से ज्यादा बेहतर है। प्लस में जहां 2200 एमएच की बैट्री का इस्तेमाल किया गया है वहीं Eluga Pulse x में 3000 एमएच की बैट्री लगाई गई है।

5. कंपनी ने Eluga Pulse की कीमत 9690 रुपये तय की है जबकि Eluga Pulse x आपको 10 हजार 990 में मिलेगा।

दोनों ही फोन अगले हफ्ते से ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध होंगे।

Source : News Nation Bureau

Panasonic Eluga Pulse X Panasonic Panasonic Eluga Pulse
Advertisment
Advertisment
Advertisment