म्यांमार में 1.3 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोनावायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है। ये आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को साझा किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, 57.9 लाख से ज्यादा लोगों को पहली खुराक मिली है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, म्यांमार में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 280 नए मामले सामने आए जबकि 6 लोगों की मौत हुई है।
इसी के साथ कोरोनावायरस संक्रमणों की संख्या बढ़कर 526,661 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,183 हो गई है।
अब तक, कुल 503,107 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और वायरस के लिए 57.9 लाख से ज्यादा लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS