चाइनीज कंपनी ओकीटेल अब अपना नया स्मार्टफोन बाजार में ला रही है। इस फोन का नाम Oukitel K10000 Pro है। इस फोन को कंपनी जून में लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। वैसे तो इस फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स है लेकिन इस फोन की खास बात यह है कि इस फोन में 10,000 mAh की बैटरी है।
इस फोन के अन्य फीचर्स
1- 12V/2A फ्लैश चार्जर होगा जो फोन को 3 घंटे में चार्ज कर देगा।
2- गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच की स्क्रीन होगी।
3- 1.5GHz MediaTek MT6750T octacore SoC प्रोसेसर है।
4- 3GB रैम है, इंटरनल स्टोरेज भी 32GB कर दी गई है।
5-फोन की बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर है।
इस फोन का टीजर इमेज 'टू बी द किंग' पंचलाइन के साथ शेयर की गई है। चाइना की कंपनी ऑकीटेल 2015 में पहली बार लाइमलाइट में आई थी। कंपनी के लाइमलाइट में आने का कारण 10,000 एमएएच की बैटरी वाला स्मार्टफोन के10000 था।
इसे भी पढ़ेंः सीबीआई ऑफिस में केजरीवाल की शिकायत करेंगे कपिल मिश्रा, दिल्ली सीएम ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र
आईपीएल की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau