/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/08/51-opps.png)
मोबाईल एक्सपोज
ओप्पो R11 स्मार्टफ़ोन जल्द लॉन्च होने वाला है। इसके आने को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन के साथ साथ एक टीवी कमर्शियल में नज़र आने के बाद अब ये स्मार्टफ़ोन एक नई तस्वीर में नज़र आया है, और इस नई इमेज में स्मार्टफ़ोन तीन अलग अलग रंगों के ऑप्शन में नज़र आ रहा है।
ओप्पो R11 ब्लैक, गोल्ड और रोज गोल्ड रंगों में नज़र आ रहा है। साथ ही तस्वीर को गौर से दखने पर पता चलता है कि गोल्ड वैरिएंट में ड्यूल रियर कैमरा हैं। इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन को एक टीवी कमर्शियल के द्वारा भी लीक में देखा गया था।
और पढ़ेंः OMG! इतनी बदल गईं 60-70 के दशक की एक्ट्रेस मुमताज, वायरल हो रही है तस्वीर
इस वीडियो यानी टीवी कमर्शियल में पता चला है कि ओप्पो R11 में एक 20-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा होगा। हालांकि इस फोन के बारे में अभी अन्य जानकारी नहीं मिली है।
IPL 10 से जु़ड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us