OPPO ने AI टेक्नोलॉजी के साथ A71 स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने सोमवार को भारतीय बाजार में ए 71 (3जीबी) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटी तकनीक से लैस है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
OPPO ने AI टेक्नोलॉजी के साथ A71 स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत

ओप्पो ए71 (3जीबी) स्मार्टफोन लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने सोमवार को भारतीय बाजार में ए 71 (3जीबी) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन उन्नत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) ब्यूटी तकनीक से लैस है। इसकी कीमत 9,990 रुपये रखी गई है।

Advertisment

ए71 (3जीबी) ओप्पो-विशेष एआई ब्यूटी फंक्शन से लैस है, जो 200 से अधिक फेशियल फीचर्स ग्रहण करता है तथा चेहरे की पहचान को और सटीक बनाता है।

ओप्पो इंडिया के ब्रांड निदेशक विल यांग ने कहा, 'ओप्पो ए71 (3जीबी) एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी से लैस है और मजबूत प्रदर्शन में सक्षम है।'

ए71 (3जीबी) ओप्पो के ए सीरीज पोर्टफोलिया का नवीनतम फोन है, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी बढ़िया तस्वीरें खींचने में सक्षम है।

इस डिवाइस में 3जीबी रैम और 16जीबी रोम है। इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की है और यह एंड्रायड 7.1 पर आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है।

इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, जिसमें 64 बिट प्रोसेसिंग के 8 कोर हैं, जिनकी स्पीड 1.8 गीगाहट्र्ज है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है और यह फास्ट चार्जिग तकनीक से लैस है।

और पढ़ेंः शाओमी भारत में कल करेगी कंपनी की पहली एमआई टीवी 4 लॉन्च, रेडमी नोट 5 भी हो सकता है लॉन्च

Source : IANS

News in Hindi Oppo Smartphone Oppo A71 features oppo Oppo A71 price Oppo A71 smartphone launched
      
Advertisment